Free Bijli Delhi

Free Bijli in Delhi – दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना की पूरी जानकारी हिंदी में!

Free Electricity Scheme in Delhi?

Free Bijli in Delhi?

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना | Free Electricity Scheme in Delhi | दिल्ली में मुफ्त बिजली के लिये आवेदन कैसे करे | Free bijli yojana | फ्री बिजली योजना रजिस्ट्रेशन | How to apply for free Electricity | Delhi free bijli | दिल्ली में पानी के बाद अब बिजली भी फ्री, 200 यूनिट | दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ

नमस्कार दोस्तों, मै हूँ श्रीपाल और एक बार फिर मै आपका अपने ब्लॉग www.humhindiwale.in में स्वागत करता हूँ। आज हम जानेगे दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना के बारे में, दिल्ली मुफ्त बिजली योजना के लिये आपके पास क्या क्या डाक्यूमेंट्स (कागजात) होना जरुरी है और आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हो और अगर आप भारत की राजधानी दिल्ली में ही रहते हो और आपको इस योजना की जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और आपको यह पोस्ट कैसा लगा निचे कमेंट बॉक्स में लिख केर हमे जरूर बताये।

Delhi Free Bijli Yojana:

बिजली के बढ़ते दामों की वजे से आम लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था इसीलिए दिल्ली सरकार ने बिजली को मुफ्त करने का फैसला लिया है।

आपको याद होगा दिल्ली सरकार ने कुछ साल पहले बिजली हाफ योजना सुरु की थी, जिसमे दिल्ली में रहने वाले लोगो को बिजली का आधा बिल देना होता था, और अब दिल्ली में रहने वाले लोगो को राहत देने के लिये एक बार फिर दिल्ली सरकार ने दिल्ली मुफ्त बिजली योजना चलाई है, ताकि जायदा से जायदा लोग इस बढ़ती मेह्गाई में बिजली का उपयोग कर सके।

दिल्ली मुफ्त योजना का लाभ उठाने के लिये क्या जरुरी है ?

  • दिल्ली का मूल निवासी होना जरुरी है।
  • किसी भी जाती धर्म का वयक्ति इसका लाभ ले सकता है।
  • अभी भविष्ये में उसकी बिजली खपत 200 से 400 यूनिट्स के बीच हो।

दिल्ली मुफ्त बिजली योजना के लिये जरुरी दस्तावेज ?

  • हाल ही का पुराना बिजली बिल।
  • दिल्ली का मूलनिवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।

5 सबसे अच्छे जूसर मिक्सर ग्राइंडर

दिल्ली मुफ्त बिजली बिल के लिए आवेदन कैसे करे ?

How To Apply Delhi Free Electricity Scheme ?

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना का लाभ उठाने के लिये आपको अपने सारे कागज (दस्तावेज) लेकर अपने नजदीकी बिजली घर जाना होगा तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है, क्योकि दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई ऑनलाइन पोर्टल नहीं बनाया है इसके लिये, या फिर किसी बिजली विभाग के कर्मचारी से मिलकर भी आप बात कर सकते हो।

दिल्ली मुफ्त बिजली योजना से जुडी हुई कुछ जरुरी जानकारी !

  • अगर आप की बिजली खपत 200 यूनिट्स तक है तो आपको कोई बिजली बिल नहीं देना होगा।
  • अगर आप 201 और 400 के बीच में बिजली खपत करते हो तो इसमें भी दिल्ली सरकार आपको 50% की सब्सिडी देगी यानि आपको अपना आधा बिल ही जमा कराना होगा।
  • दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ सिर्फ मकान मालिक को मिलेगा।
  • दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ किरायेदार को नहीं मिलेगा, वो जो बिजली बिल दे रहे थे उनको वही देना होगा।

Instagram: https://www.instagram.com/digitalshripal/

5 thoughts on “Free Bijli in Delhi – दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना की पूरी जानकारी हिंदी में!”

  1. Pingback: सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनैक्शन कैसे ले पूरी जानकारी हिंदी में ? Free Bijli, Narendra Modi

  2. Pingback: सुमन योजना क्या है? | What is Suman Scheme? - Hum Hindi Wale

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *