नमस्कार दोस्तों अगर आप एक YouTuber हो और वीडियो रिकार्ड्स करने के लिये एक अच्छा माइक्रोफोन (best microphone) सर्च कर रहे हो तो आज का ये आर्टिक्ल आपके लिये है।
Wireless and wired mic for YouTuber
यहां पर हम वायरलेस (wireless) एंड वायर्ड (wired) mic दोनों के बारे में बारी बारी से बात करेंगे सबसे पहले हम बात करेंगे वायर्ड (wired) mic की।
MIC with wired
दोस्तों अगर हम बात करे वायर्ड mic की तो सबसे पहली बात तो ये है की ये mic सस्ते और टिकाऊ होते है जिन्हे हर कोई आसानी से खरीद सकता है। तो यहां पर आज हम आपके लिये कुछ सबसे अच्छे wired mic की एक लिस्ट ले कर आया हूँ।
Boya mic for YouTub or Podcasting
दोस्तों बोया mic हर YouTuber और Podcast करने वाले की पहली पसंद है। क्योकि ये सस्ता और टिकाऊ mic है, इसे कोई भी वयक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। Boya mic को आप अपने स्मार्टफ़ोन, डिजिटल कैमरा और लैपटॉप के साथ प्रयोग कर सकते हो। इसी वजे से ये लोगो के बीच इतना पॉपुलर हो चूका है। Boya BYM1 mic के बारे मेंऔर अधिक जानकारी के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।
Osaka Professional mic for Recording Youtube
Osaka Professional mic दिखने में सूंदर और साउंड रिकॉर्डिंग में भी काफी अच्छा है ये Boya mic से सस्ता है। इसे भी आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और डिजिटल कैमरा के साथ आसानी से लगा कर काम कर सकते है।
जिसने भी Osaka Professional mic को ख़रीदा है वो इससे अभी तक 100% संतुस्ट हुये है। Osaka Professional mic के बारे में अधिक जानकारी के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।
Uhuru UM-SF777 Mic Kit for Recording Podcasting with Tripod Stand and Pop Filter (Black)
दोस्तों अगर आप अपनी यूट्यूब (YouTube) वीडियो अपने लैपटॉप से रिकॉर्ड करते हो तो ये Uhuru UM-SF777 mic सबसे अच्छी quality का mic है इसे आप स्काइप (skype), ऑनलाइन पॉडकास्ट (podcast), गेमिंग और म्यूजिक रिकॉर्डिंग के लिये उपयोग कर सकते हो। Uhuru UM-SF777 mic एक बहुत अच्छा USB माइक्रोफोन है। इसकी और अधिक जानकारी के लिये आप निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।
Wireless mic YouTuber
दोस्तों वायरलेस (wireless) mic एक सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की इसे आप फ्रीडम (Freedom) के साथ उपयोग कर सकते हो मतलब कोई वायर का झंझट ही नहीं। तो इसीलिए आज हम आपके लिये यहां लेकर आये है कुछ खास वायरलेस microphones , चलिये जानते है ।
Rode Wireless Go – Compact Wireless Microphone System, Transmitter, and Receiver
दोस्तों काफी सर्च (search) करने के बाद मुझे YouTube और songs recording के लिये सिर्फ एक ही वायरलेस माइक्रोफोन मिला जिसकी quality बहुत बेहतरीन है। ये दिखने में बहुत छोटा सा है लेकिन काम करने में इसका जवाब नहीं है। इस माइक्रोफोन के साथ आप 70 मीटर की दुरी तक आवाज रिकॉर्ड कर सकते हो। इसकी बैटरी 7 घंटो तक लगातार चल सकती है। इसकी और अधिक जानकारी के लिये निचे दिये गए बटन पर क्लिक करे।
Best Smartphone Tripods, Stands की जानकारी के लिये यह क्लिक करे
दोस्तों अगर आपको हमारे दुवारा दी गयी जानकारी अछि लगी है तो हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो करे।
Instagram: https://www.instagram.com/digitalshripal