नमस्कार दोस्तों, अगर आप शेयर मार्कीट से पैसा कमाना चाहते हो लेकिन आपको पता ही नहीं कहा से कैसे सुरु करना है। तो आज हम आपको बताएंगे की शेयर मार्कीट से पैसा कमाने के लिये कैसे शुरुआत करे वो भी बस 5 मिनट में। UPSTOX एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat & Trading Account) खोलने के लिये और शेयर मार्कीट को समझने के लिये। तो चलिये सीखते है upstox में अपना Demat & Trading Account घर बैठे कैसे खोलते है। open Demat Account with upstox.
Upstox ही क्यों?
Upstox भारत का सबसे जायदा पसंद किया जाने वाला ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। इसका सबसे महतव्पूर्ण कारण यह है की उपस्टोक्स टीम अपने उपभोग्ताओ को बहुत अच्छी सेवा देती है। जैसे की शेयर मार्कीट डेली उपदटेस और आपके अकाउंट से जुडी सभी services बहुत अच्छे से पर्दान करते है।
इसकी एक और खासबात ऐसे सब अलग बनाती वो ये है की इसमें हमारे देश के सबसे बड़े उधोगपति श्री रतन टाटा जी, और कलारी कैपिटल आदि निवेशकों ने उपस्टोक्स की बागडोर संभाल रखी है। तो उपस्टोक्स के साथ आप और आपका पैसा एक डंप सुरक्षित है।
Upstox में खाता खोलने के तरिके
उपस्टोक्स (Upstox) में आप निचे दिये गये दो तरिके से अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है।
- ONLINE
- OFFLINE
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप घर बैठे अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बड़ी आसानी से खोल सकते है। लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको अपने सरे डॉक्यूमेंट उपस्टोक्स टीम को दिए गए एड्रेस पर भेजने होंगे।
Upstox में Demat Account खोलने के लिये आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन (ONLINE) उपस्टोक्स (UPSTOX) डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिये निचे दिए गए सारे दस्तावेज (Documents) अपने पास रख ले उसके बाद अकाउंट ओपनिंग (OPENING) प्रोसेस स्टार्ट करे।
Online उपस्टोक्स अकाउंट खोलने के लिये जरुरी दस्तावेज
ऑनलाइन (online) अकाउंट ओपन करने के लिये निचे दिये गये सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए:
- ADHAR CARD (आधारकार्ड जिसमे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो)
- PAN CARD
- EMAIL ID
- MOBILE NUMBER (जो आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर है)
- BANK ACCOUNT DETAILS (कैंसिल चैक या पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप और बैंक स्टेट्मेंट्स)
Note: बैंक details जिसमें ग्राहक का नाम, बैंक IFSC कोड, खाता संख्या, MICR कोड स्पष्ट रूप से प्रिंटेड हो।
उपस्टोक्स में खता खोलने के लिये निचे 👇👇👇 दिये गये बटन पर क्लिक करे!
Upstox में Demat Account कैसे खोले?
Step 1. अब आपके सामने कुछ इस तरहे की स्क्रीन दिखेगी, जिसमे एक नंबर बॉक्स में आपको अपनी ईमेल डालनी है और दो नंबर में अपना मोबाइल नंबर डालना है। याद रहे आपको यहां पर वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधारकार्ड में रजिस्टर हो।
उसके बाद आपको Send OTP बटन पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर एक SMS आया होगा उसमे एक OTP होगा जो आपको निचे 👇 दी गयी स्क्रीन पर एंटेर करना है। open Demat Account with upstox.
OTP एंटेर करने के बाद आपको Verify & Sign In बटन पर क्लिक करना है।
Step 2. अब आपको यह पर अपना पैन (PAN) नंबर और जन्म तारीख (Date of Birth) एंटर करनी है। उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक करे।
Step 3. अब आपको अपने बारे में कुछ जानकारी यहां भरनी है:
Step 5. सभी जानकारी भरने के बाद ऊपर दिये गये दोनों बॉक्स (CHECK BOX’S) को सेलेक्ट करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
अगर आपके सामने फ्री स्टॉक जितने का ऑप्शन आता है तो उसे एक्सेप्ट (Yes, I want a free stock) करने के बाद आगे बढ़े।
upstox me account Kaise banaye
Step 6. अब जो बॉक्स निचे 👇 दिया गया है उसमे आपको अपने हाथ से अपने हस्ताक्षर (signature) करने है। अगर हस्ताक्षर गलत हो जाते है तो Erase All पर क्लिक कर के दुबारा से कोसिस करे उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
Step 7. अब आपको अपना डिजिलॉकर को उपस्टेक्स के साथ जोड़ना है जिसके लिये आपका आधारकार्ड चाहिए। अब “Connect your DigiLocker with Upstox” बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
Step 8. अब अपना आधारकार्ड नंबर निचे दिए गए तीन बॉक्सों (BOXO) में एंटर करे उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।
upstox me share Kaise Kharide | open Demat Account with upstox
Step 9. अब जो मोबाइल नंबर आपके आधारकार्ड से लिंक है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा, उसे दिए गए OTP Box में एंटर करे उसके बाद CONTINUE बटन पर क्लिक करे।
Step 10. अब Allow बटन पर क्लिक करे।
Step 10. अब आपको अपना एक फोटो क्लिक करना है उसके लिये नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे।
Step 11. अपने कैमरा का use करने के लिये Allow बटन पर क्लिक करे।
अब आपका Upstox trading Account खुल जायेगा, दो दिनों के भीतर आपकी Email ID पर आपका username और password आजायेंगे, जिनका उपयोग कर के आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो और शेयर मार्कीट में इन्वेस्ट करना सुरु कर सकते हो।
जैसे ही आप अपनी सारी प्रोसेस FINISH करेंगे आपको Upstox की तरफ से एक Thanku ईमेल आजायेगी, जैसे निचे दिखाई गयी है।
अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये।
अगर आपको अभी भी अपना खाता खोलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गये नुम्बरो पर कॉल कर सकते है या ईमेल भी कर सकते है। open Demat Account with upstox
Upstox Customer care For New users:
Upstox Customer care For Existing Users:
Start trading with 𝗨𝗽𝘀𝘁𝗼𝘅 𝐜𝐥𝐢𝐜𝐤 on the Below 👇👇𝐋𝐢𝐧𝐤
👉 https://upstox.com/open-account/?f=2YAQLR
घर बैठे शेयर मार्कीट में खाता खोले 𝙐𝙥𝙨𝙩𝙤𝙭 के साथ 👇👇
👉 https://upstox.com/open-account/?f=2YAQLR
🤑🤑🤑💲💲💲💲💲
Upstox android Application link
👉 https://bv7np.app.goo.gl/hmAmbUCMXgZoLbe96
🤑🤑🤑💲💲💲💲💲
Read: How to Convert your TV in Smart TV | अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी बनाये
सर कल मैने एक कोशिश की थी पर नही हो सका जहां से जेंडर भरना शुरू होता है उसी के आगमन से नही भर पा रहा था ।
आपको क्या प्रॉब्लम आरहा है? कर्प्या हमे बताये हम आपकी पूरी सहायता करेंगे!