हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी जी की सरकार ने देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिये सौभाग्य (saubhagya yojana) योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गयी थी.
इससे लाभान्वित होने वाले राज्यों के नाम है उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सभी गांव.
URL: https://saubhagya.gov.in/
सौभाग्य (SAUBHAGYA YOJANA) योजना की सुरुवात मूल रूप से गरीब लोगो को बिजली उपलब्ध कराने के लिये की गयी थी।
दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना की पूरी जानकारी के लिये यहां क्लिक करे
क्या है सौभाग्य योजना (SAUBHAGYA YOJANA)?
सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 में जिन लोगो का नाम है उन्हें ही मुफ्त बिजली कनैक्शन दिया जाता है, लेकिन जिन लोगो का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 में नहीं है उन्हें मात्र 500 रूपये जमा करा कर बिजली कनैक्शन प्राप्त कर सकते है। ये 500 रुपये 10 किस्तों में भी दे सकते हैं।
ऊपर बताये गए राज्यों के जिन इलाकों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है वहा सौभाग्य योजना के अंतर्गत हर घर को एक सोलर पैक दिया जायेगा जिसमे 5 LED ब्लब और एक पंखा (FAN) होगा।
देश के 4 करोड़ बिजली से वंचित घरो को रोसन करने के लिये सौभाग्य योजना का बजट 16 हज़ार करोड़ रखा है।
सबसे अच्छे Best Juicer Mixer Grinder की जानकारी के लिये यहां क्लिक करे
सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देस्य:
स्वास्थ्य और शैक्षिक सेवाओं को सुधारना, सुरक्षा और संचार के साधनो को और बेहतर बनाना तथा मुख्ये रूप से रोजगार के साधन बढ़ाना चाहती है ।
सौभाग्य योजना के तहत सरकारी करमचारी अपने इलाके के गरीब लोगो की सूचि तैयार कर के खुद उन लोगो के घर जाकर कनैक्शन लगाने की पहल कर रहे है।
सबसे अच्छे RO Water Purifiers की पूरी जानकारी के लिये यहां क्लिक करे
अभी तक सभी आम लोगो को बिजली कनैक्शन लेने के लिये सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब सभी को आसानी से बिजली कनैक्शन घर बैठे ही मिल जायेगा, सौभाग्य योजना का मुख्ये उदेश्ये देश के हर गर गांव तक बिजली पहुँचाना है
कुल बजट कितना है सौभाग्य (SAUBHAGYA YOJANA) योजना का ?
16320 करोड़ है जिसमे ग्रामीण इलाकों के लिये 14025 करोड़ और सहरी इलाकों के लिये 50 करोड़ रख्खा गया है
सौभाग्य (SAUBHAGYA YOJANA) योजना के अंतर्गत चयनित इलाके की सूची निम्नलिखित है:
बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश ओडिशा झारखंड जम्मू और कश्मीर राजस्थान पूर्वोत्तर के राज्य आदि. SAUBHAGYA Yojana के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं:
https://powermin.nic.in/en/content/saubhagya
Pingback: Find server IP using sql - Also check Multi-instances IP | ocp technology