email subscription in wordpress – क्या आप अपने WordPress ब्लॉग में Email सदस्यता (subscription) जोड़ना चाहते हैं?
अगर हा तो हम आपको बता दे की हाल ही में, हमारे एक उपयोगकर्ता (user) ने हमसे पूछा कि वर्डप्रेस में ईमेल विकल्प द्वारा सदस्यता लेने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? इस आर्टिकल में, हम आपको दिखाएंगे कि अपने WordPress ब्लॉग में ईमेल सदस्यता कैसे जोड़ें और अपनी ईमेल सूची बनाना शुरू करें।
आप अपनी साइट पर ईमेल विकल्प के माध्यम से सदस्यता क्यों जोड़ें? |Why You Should Add Subscribe via Email Option to Your Site?
सोशल मीडिया अपने पाठकों (readers) के साथ बातचीत करने का एक शानदार तरीका है, लेकिन ईमेल संचार (communication) का सबसे विश्वसनीय (reliable) और प्रत्यक्ष (direct) तरीका है। अपने ब्लॉग पर ईमेल सदस्यता प्रदान करके, आप अपनी साइट के लिए नियमित visitors की एक अच्छी लिस्ट बना सकते हैं।
अक्सर नये ब्लॉगर सोचते है की ईमेल सब्सक्रिप्शन लगाना मुस्किल है लेकिन आपको बता दे की ऐसा बिलकुल भी नहीं है।
Email Subscribers & Newsletters एक वर्डप्रेस प्लगइन है जिसकी सहायता से हम ईमेल सब्सक्रिप्शन अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में बहुत आसानी से लगा सकते है। केवल 10 मिनट्स के अंदर आपका ईमेल सब्सक्रिप्शन बनजायेगा।
ईमेल सब्सक्राइबर्स की पूरी सुविधा सूची | Complete Feature List of Email Subscribers
प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करे? | How to install Plugin?
इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के दो ऑप्शन है पहला डाउनलोड करने के बाद अपलोड करना और दूसरा अपने ऑनलाइन इनस्टॉल करना।
प्लगइन को डाउनलोड यहां से कर सकते है Email Subscribers & Newsletters
प्लगइन को ऑनलाइन इनस्टॉल करने लिए आपको अपने डेशबोर्ड में प्लगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद ऐड न्यू पर क्लिक करना है और सर्च बार में टाइप करना है Email Subscribers & Newsletters यहां पर सबसे पहला प्लगइन है उसे इनस्टॉल नाउ (Install Now) पर क्लिक कर के इनस्टॉल कर लेना है और एक्टिवेट पर क्लिक कर के प्लगइन को एक्टिव करे।
अब आपका ईमेल सब्सक्रिप्शन कम्पलीट हो चूका है।
अब आपको अपने डेशबोर्ड में Email-Subscribers का एक नया ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा यहां पर आप अपनी वेबसाइट के लिए सब्सक्राइब बटन बना सकते हो।
यहां पर आपको पहले से ही बना हुआ एक फॉर्म मिलेगा आप चाहे तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हो और अगर आप अपना अलग से बनाना चाहते हो तो वो भी बना सकते हो।
ईमेल सब्सक्रिप्शन को अपनी वेबसाइट में ऐड कैसे करे? | How to add Email Subscription in WordPress websites?
अगर आप अपने किसी पेज पर ईमेल सब्सक्रिप्शन लगाना चाहते हो तो आपको इसके लिये ईमेल सब्सक्रिप्शन का शॉर्टकोडे अपने पेज पर paste करना है बस हो गया।
लेकिन अगर आप इसे अपनी वेबसाइट के लेफ्ट या राइट साइडबार में लगाना चाहते हो तो आपको अपने डेशबोर्ड में अपीयरेंस (Appearance) में विडगेट्स (Widgets) में अवेलेबल विडगेट्स (Available Widgets) में ईमेल-सब्सक्राइबर (Email Subscribers) ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और अपना ऑप्शन सेलेक्ट करे आपने जहा पर भी ईमेल सब्सक्रिप्शन लगाना है।
अब आपका ईमेल सब्सक्रिप्शन सफलता पूर्वक लग चूका है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताये।
Top 10 Best Refrigerators In India 2019 – Reviews & Buyer’s Guide की पूरी जानकारी के लिये यह क्लिक करे!