उत्तर प्रदेश मेट्रो में निकली 183 भर्तियां,जाने योग्यता, सैलरी ,परीक्षा ,चयन और आवेदन कैसे करे

UTTAR PRADESH METRO RAIL CORPORATION LIMITED (UPMRC) ने 183 पदों के लिए आवेदन मांगे है। ये सभी भर्तियां एग्जीक्यूटिव (Executive) और नॉन एग्जीक्यूटिव ( Non-Executive) के लिए होंगी। एग्जीक्यूटिव श्रेणी में अलग अलग विभाग के सिर्फ असिस्टेंट मैनेजरो के पद शामिल है और नॉन एग्जीक्यूटिव श्रेणी में केवल जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) और पब्लिक रिलेशन्स असिस्टेंट (Public Relations Assistant) के पदों को भरा जायेगा।

इच्छुक और योग्ये उम्मीदवार 23 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है और सभी आवेदन ऑनलाइन ही सवीकार किये जायेंगे उसके लिए उम्मीदवार को https://lmrcl.com/ इस लिंक पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

असिस्टेंट मैनेजर और नॉन एग्जीक्यूटिव के कुल पद कितने है?

  • असिस्टेंट मैनेजर के कुल 64 पद
  • नॉन एग्जीक्यूटिव के 205 पद

अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो निचे दिए गये बटनो की सहायता से जानकारी ले सकते है। जैसे की जॉब से जुडी हुई कुछ खास बाते, अपनी फीस ऑनलाइन कैसे जमा करे तथा इस पोस्ट के लिए हम अप्लाई कैसे कर सकते है आदि।

UTTAR PRADESH METRO RAIL CORPORATION LIMITED

रजिस्टर करने के लिये आप निचे दिए गये बटनों का प्रयोग भी कर सकते है।

Executive Category posts

एग्जीक्यूटिव केटेगरी पोस्ट्स की भर्ती के लिये कुल पद और उनसे जुडी हुई जानकारी कुछ इस प्रकार है। जैसे की सैलरी, टोटल पोस्ट, उम्र, योग्यता आदि।

Executive Category Details

Non-Executive Category posts

Non-Executive Category Details

आयु सीमा सभी पदों के लिये?

सभी पदों के लिये कम से कम आवेदक की उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 दिसंबर 2019 को आधार मान कर की जायेगी।

आरक्षण का लाभ?

आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्गो को नियम अनुसार दिया जायेगा। बाकि राज्यों के सभी वर्गो के आवेदन अनारक्षित श्रेणी में ही स्वीकार किये जायेंगे।

सभी पदों के लिये चयन प्रकिया

सभी पदों के लिये चयन प्रिकिर्या दो चरणों में होगी जिसमे पहले चरण में लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में पास होने पर उम्मदवारो को अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कराने होंगे जिन उम्मदवारो के डॉक्यूमेंट पुरे और सही होंगे उन्ही को फाइनल मेडिकल टेस्ट के लिये भेजा जायेगा।

लिखित परीक्षा का प्रारूप केसा होगा?

लिखित परीक्षा में कुल 140 बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जायेंगे और प्रशन पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा। प्रशन पत्र को हल करने के लिये दो घंटो का समय दिया जायेगा।

नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking)

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 अंको की कटौती की जायेगी।

परीक्षा केंद्र

कुल परीक्षा केंद्र 16 होंगे उनके नाम इस प्रकार है:
मेरठ, लखनऊ, आगरा, कानपूर, इलहाबाद, वारणशी, गोरखपुर, झांसी, बरेली, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद, अलीगढ, मुरादाबाद, मुज़फरनगर।

परीक्षा के लिये आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश के SC/ST आवेदकों को 236 रूपये का भुगतान करना होगा। बाकि सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के आवेदकों को 590 रूपये का शुल्क देना होगा। सभी भुगतान नेटबैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किये जा सकते है।

मेहतेपूर्ण जानकारी: उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार एक से अधिक पदों के लिये आवेदन कर सकता है। आवश्यकता के अनुसार सभी पदों की संख्या घटाई बढ़ाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े: रेलवे भर्ती 2019: RRC ने निकाली भर्ती, 1104 पदों पर बिना परीक्षा भर्ती, 10वी के मार्क्स से मिलेगी नौकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *