railway recruitment 2019

रेलवे भर्ती 2019: RRC ने निकाली भर्ती, 1104 पदों पर बिना परीक्षा भर्ती, 10वी के मार्क्स से मिलेगी नौकरी

आईटीआई (ITI) की परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिये नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे में अप्रैंटिस के पदों पर भारी मात्रा में भर्ती की जाएगी। Railway Recruitment 2019.

ऑनलाइन आवेदन सुरु होने की तिथि।

इस भर्ती के तहत कुल 1104 पद भरे जायेंगे। पुरे एक वर्ष के प्रशिक्षण को आधार बना कर इन पदों पर नियक्तिया अलग अलग ट्रेड के आधार पर की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन सुरु होने की तिथि 26 नवंबर 2019 है।

ऑनलाइन आवेदन के लिये अंतिम तिथि | Last Date of Online Application

जो भी व्यक्ति आवेदन करने का इच्छुक हो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन भरने के अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2019 है।

आवेदन करने के लिये योगय्ता | Qualification for Apply

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा 50% फीसदी अंको से पास कर रखी हो। इसके साथ साथ सम्बंधित ट्रैड से आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिये।

आवेदन करने के लिये उम्र | Age for Apply

आवेदन करने के लिये आवेदक की उम्र 25 दिसंबर 2019 को 15 वर्ष पुरे कर लिये होने चाहिये और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिये।

उम्र में छूट | Age Relaxation

SC/ST वर्ग वाले उम्मीदवारो को अधिकतम आयु में 5 वर्ष, OBC वर्ग के उम्मीदवारो को अधिकतम आयु में 3 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष तक की छूट दी जायेगी।

स्टाइपेंड (Stipend/वेतन)

चुने गये उम्मीदवारो को स्टाइपेंड नियम अनुसार दिया जायेगा।

आवेदन शुल्क | Processing Fee

इसके लिये आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है। उम्मीदवार इसका भुगतान ऑनलाइन अपने डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग से कर सकते है।

SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारो को कोई शुल्क नहीं देना है।

चयन प्रकिर्या | Mode of Selection

शैक्षिण योग्यता में प्राप्त नंबरो के आधार पर मेरिट लगाई जायेगी और इसी मेरिट के आधार पर योग्ये उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा।

ट्रेड सहित पदों की जानकारी | Trade wise break-up

railway recruitment 2019

आवेदन प्रकिर्या |How to Apply RRC 2019?

आवेदन करने के लिये आपको इस वेबसाइट पर जाना है https://ner.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,7,288,366,1051 पर जाना है। यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहले पर क्लिक कर के आप अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो और दूसरे पर क्लिक कर के आप इसकी पूरी जानकारी की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हो।

आवेदन भरते समय जरुरी कागजात | Documents Required during online form filling

आवेदन भरने जाने से पहले आपको अपने पास दसवीं और आईटीआई की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर को स्कैन करा कर अपने पास रखले और विज्ञापन में दिए गये आकर में अपलोड करे।
जब आपका आवेदन पूर्ण रूप से सबमिट हो जायेगा उसके बाद आपको एक प्रिंट का ऑपशन दिखेगा जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते है।

सुमन योजना क्या है?

1 thought on “रेलवे भर्ती 2019: RRC ने निकाली भर्ती, 1104 पदों पर बिना परीक्षा भर्ती, 10वी के मार्क्स से मिलेगी नौकरी”

  1. Pingback: UTTAR PRADESH METRO RAIL में निकली 183 भर्तियां, योग्यता, सैलरी ,परीक्षा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *